Search This Blog

27 March, 2011

तितलियां ढूंढते ढूंढते

बहुत दिनों से
चाहता हूं देखना-
एक तितली
यह भी कोई चाह है!
सोचते होंगे आप..
तितली भी शायद
यही सोचती होगी
पर इन दिनों
सचमुच
यह एक इकलौती चाह
बनी हुयी है मेरी
कि किसी भी तरह, कहीं भी
दिख जाए एक तितली
न गमलों में लगे फ़ूलों पर है
न शहर के पार्कों में
जहां अब पार्क के नाम पर
महज़ कैक्ट्स, या झाड़ रह गए हैं
विकास के ये प्रतिमान
कितने नए हैं
डर है....
सारी तितलियां मर तो नहीं गयी
फ़ूलों को ढूंढते ढूंढते?
और शायद
एक दिन
मैं भी यूं ही पूरा हो जाऊंगा
तितलियां ढूंढते ढूंढते

7 comments:

  1. यही हमारे विकास का प्रतीक है तितली के बिम्ब लिए सुन्दर रचना , बधाई

    ReplyDelete
  2. तितली को प्रतीक बनाकर विलुप्त होती प्रजातियों की ओर इशारा करती इस सार्थक कविता के लिए बधाई स्वीकार करें
    ----देवेंद्र गौतम

    ReplyDelete
  3. चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर आपकी प्रस्तुति मंगलवार 29 -03 - 2011
    को ली गयी है ..नीचे दिए लिंक पर कृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया ..

    http://charchamanch.blogspot.com/

    ReplyDelete
  4. http://charchamanch.blogspot.com/2011/03/40-469.html

    आपकी यह प्रस्तुति आज के चर्चा मंच पर भी है

    ReplyDelete
  5. बेहतरीन रचना है आपकी...इस पर आपको अपना एक शेर सुनाता हूँ:-

    ढूंढता फिर रहा फूल पर तितलियाँ
    वो शहर में नया है या नादान है

    नीरज

    ReplyDelete
  6. गौरैया भी इसी तरह गायब हो रहीं है शहरों से । बहुत अच्छी रचना ।

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...