Search This Blog

22 February, 2011

हुआ क्या है मेरा?

वे
मुझे अच्छी तरह
जानते पहचानते हैं
पर मैं ही भूल गया
मैं उनके हाथों में खेला था
उनके घर एलबम में
तस्वीरें भी है मेरी
मेरे बचपन की
मेरा बचपन!!
जो खोया था न जाने किधर
वे लाए अपने साथ आज फ़िर
जब आए इधर..
बचपन के साथ
आयी याद मां की
कैसे अचानक ही
हाथ हो गए एकदम नन्हें नन्हें
लगे खोलने
बारखड़ी वाली किताब के पन्ने
क्या खूब हैं उन यादों के गवाक्ष
जब पप्पू सचमुच नहीं हुआ था पास
कितना था बदमाश!
मां कहती थी- सत्यानाश!
क्या होगा तेरा!
मां सच ही कहती थी
हुआ क्या है मेरा?

15 February, 2011

प्रेम भागा फ़िरता है, प्रेम से

जितना भी जाना प्रेम को
मुश्किल रहा पाना प्रेम को

कितना दुरुह ये प्रेमराग
सधे प्रेम तो जागे भाग

कोई कहे तन का आकर्षण प्रेम
कोई कहे मन का समर्पण प्रेम

देते हैं सब प्रेम का आख्यान
किसे है वास्तविक प्रेम का ज्ञान

सब ढूंढते है प्रेम यहां वहां
प्रेम छुपा है न जाने कहां

लोग खोजते हैं प्रेम, प्रेम से
और प्रेम भागा फ़िरता है, प्रेम से

13 February, 2011

सच कहा तुमने! हम मेंढक ही हैं कुएं के

सच कहा तुमने!
हम मेंढक ही हैं कुएं के
हमें नहीं मालूम
क्या है आसमां की हद
कुएं के बाहर की जद
पर तुम तो जानते हो न!
पहचानते हो न!
सारे सच!
बताते क्यूं नहीं
हमें कुएं से बाहर लाते क्यूं नहीं

11 February, 2011

ये एक हकीकत है मित्रों! नहीं कोई कविता नई!!

चीजें करने लगी हैं किस कदर
जीवन में घुसपैठ
दिखाई देता है सिर्फ़
और सिर्फ़ टार्गेट
बुलावे पर कहीं जाता नहीं
किसी को बुलाता नहीं
सारे रिश्ते खतम कर दिए
उच्च शिक्षा के दर्द नए
पहले ए आई आई टी
फ़िर और आगे
फ़िर और आगे
कितना पढ गया बेटा
बहुत आगे बढ गया बेटा
लाखों का पैकेज है
अच्छा कैरियर क्रेज है
एक और खुशखबरी!
शादी भी फ़िक्स कर दी है
कंपनीमैट से ही
पांच साल हो गए
अब्रोड है
आता नहीं
हमें बुलाता,
ले जाता नहीं
कहते कहते
पिता की आंख नम हो गई
मां अंदर कमरे में चली गई
ये एक हकीकत है मित्रों!
नहीं कोई कविता नई!!

07 February, 2011

मां पूछती है- कौन?

मां रोका, टोका करती थी
कई बातों के लिए
पर नहीं मानता था
नहीं जानता था
मां क्यूं रोक, टोक रही है?
क्या इसलिए कि
मां ने देख रखी थी दुनिया
मुझे भी दिखाना चाहती थी दुनिया
और बचाना चाहती थी मुझे उन भूलों, शूलों से
या मां बचना चाहती थी खुद
उस अनहोनी से
जो हो सकती थी मेरी करतूतों से
कितनी ही सीखें दी थी मां ने
किसी लायक बनाने के लिए
पर मैं नालायक ही रहा
अपनी ही राह चलता रहा
न जाने क्यूं?
किस सांचे ढलता रहा
मां ने भी आखिर
कर लिया स्वीकार
थक थकाकर मान ली थी हार
साध लिया मौन
जब भी पुकारता हूं-मां! मां!
मां पूछती है- कौन?

04 February, 2011

प्रेम के अंत की शुरुआत

बोलती तो मैं पहले भी ऎसे ही थी
हंसी में भी कोई नयापन नहीं
फ़िर अब ऎसा क्या हो गया
तुम्हें मेरा बोलना सुहाता नहीं
कहते हो-
हंसना मुझे आता ही नहीं
मेरा साथ भाता नहीं
यह कौन सा और कैसा रंग है
तुम्हारे प्रेम का
क्या सचमुच ही
प्रेम के अंत की शुरुआत है
विवाह

03 February, 2011

कितनी रिव्यू आई...

ढूंढ रहा हूं वे शब्द
जो व्यक्त कर सके उस अनुभूति को
जो मेरे भीतर है
भाषा खामोश
चुप! सारे शब्दकोश
न जाने कब से मेरी कलम
बोये जा रही है बीज शब्दों के
पर कहां होती है फ़सल अच्छी
हर बार वही टुच्ची की टुच्ची
लेता ही रहता हूं विशेषज्ञों की राय
और नुस्खे
आजमाता ही रहता हूं
पारंपरिक,आधुनिक
उत्तर आधुनिक तीर-तुक्के, तौर तरीके
पर सब बेकार
होती ही नहीं अच्छी पैदावार
क्या करें यार!
कहां जा छुपी है रसधार!
लगता ही नहीं जब गंधार..
मध्यम क्या करेगा..
होगा क्या कभी?
मेरी अनुभूति का प्रसव
या
बांझ ही मर जाएगी
लावारिश..बेशिनाख्त
गर्भ में ही गिर जाएगी?
होगी कहीं दरियाफ़्त
कहां करें रपट
कहां है वट
कब तक भोगूं कष्ट
लगती है कहीं कचहरी
लिखनेवालों की?
दुनिया हो गई कार्पोरेट
कार्पोरॆट घरानों की
कौन रखता है खबर
घुमंतू, फ़ेरीवालों की
होती है क्या?
कहीं सुनवाई..
आलोचक तो.....
आप सब जानते हैं भाई!
चलिए छोडिए इस रामायण को!
बताइए!
आपकी कहां कहां..
कितनी रिव्यू आई...

02 February, 2011

हवाओं के साए में एक नन्हा दीया?

मत याद दिलाइए कृपया!
मुझे मेरे दुखों की
सब करते हैं बातें दुख बांटने की
पर मुझे नहीं लगा
बंटा है दुख कभी
जब भी बात चलायी
याद दिलायी किसी ने दुख की
दुख ने और दुखी किया
आंखों को नम किया
कैसे बांट सकता है रोशनी भला!
हवाओं के साए में एक नन्हा दीया?
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...