Search This Blog

22 October, 2010

राह कभी नहीं भूलती

राह कभी नहीं भूलती
उन कदमों को
जो बनाते हैं उसे राह
हर राह के पास है
एक इतिहास कदमों का
कदम जो चलते हैं
कदम जो राह बनाते हैं
अब कहां रहे कदम
राह बनाने वाले
रह गए सिर्फ़
लीक पीटनेवाले
हाथों में झण्डे वाले
वे कदम चाहते ही नहीं
अपनी कोई राह बनाना
खुद को आज़माना
बस! चले जा रहे हैं
किसी भी राह पर
क्यूं? पता नहीं
कहां? पता नहीं

3 comments:

  1. रह गये सिर्फ
    लीक पीटने वाले
    बिलकुल सही कहा। वो कदम अब नही रहे जो जंगलों मे पक्की सडक से अच्छे रास्ते बना देते थे। आज कंक्रीट की सडकों पर चलते चलते चल्ने का ढंग ही भूल गये। अच्छी लगी रचना। बधाई।

    ReplyDelete
  2. चाह रह नही गई है, कैसे बनेगी "राह"
    बिन "धुन" बिन "श्रम" सब कुछ पाने की है चाह
    न मिल पाये यदि, करने लगता है "आह! आह"!

    ReplyDelete
  3. har raah ke paas hai itihaas kadmon ka....
    well said!
    sundar rachna!!!

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...