Search This Blog

08 July, 2010

शहर में लड़की

शहर में लड़की
खुद बताती है
वह लड़की है
उसने हटवा दिए हैं सारे पर्दे
वह जान गई है सब रिश्तों की गहराई
वह पढ़ चुकी है हर किताब की ऊंचाई
उसने नाप ली है हर हद की लंबाई-चौड़ाई
अब वह नहीं रहती
स्कूल-कॉलिज की चारदीवारी में
वह आने लगी है
अपने मनचाहे पार्क-रेस्त्रां-बाज़ारों में
कहां? कब? किसके साथ?
प्रश्न बेमानी है
लड़की जाग चुकी है
अपना हक मांग चुकी है
हर काम सोच-समझ कर करती है
बच्ची नहीं है
सयानी है।

1 comment:

  1. बच्ची नही है सयानी है। सयानी समझ करे काम तब तो मां बाप की इज्जत बच जानी है। नही तो सब पानी पानी है। यह सही है कि आज लड़कियों को आजादी है पर इसका उपयोग स्वतंत्रता के रूप मे हो न कि स्वच्छंदता के। रचना है भावपूर्ण। बधाई।

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...