जो दिल के हैं नहीं दिल से, उन से दिल लगाना क्या
हकीकत तो, हकीकत है, हकीकत को, छुपाना क्या
कभी इस डाल आ बैठे, कभी उस डाल जा बैठे
ये उड़ते हुए कव्वै, इनका आशियाना क्या
ज़ुबां पे क्या, है दिल में क्या, कोई जान न पाए
गुरुघंटाल ये यारों, इन से सर खपाना क्या
बहुत मुश्किल, नामुमकिन, कि ये किसी के हों
यही फ़ितरत रही इनकी, इनको आजमाना क्या
बहुत सुन्दर..होली की हार्दिक शुभकामनायें !.
ReplyDelete