एक और आकाश
वह देखता है
अपनी आंखों से
आकाश
मैं देखता हूं
उसकी आंखों में
उसी आकाश में उड़ती
एक नन्हीं चिड़िया भी
अपनी आंखों में एक और आकाश लिए
मेरा ईश्वर!
मेरा ईश्वर!
शब्द हैं...
जो रचते हैं मुझे
लिखते हैं मुझे..
मेरा आवरण, अंत:करण
मेरा संर्घष, समर्पण
जिज्ञासाओं के दर्पण
करते स्तब्ध हर बार..
शब्द बार बार..
कविताओं के बीज बो रहे हैं
होना चाहता था कहानी
पर कविता हो गया
जानते हुए कि
कविता में अब
नहीं दिलचस्पी लोगों की
लोग कहानी हो रहे हैं
अकहानियों में खो रहे हैं
फ़िर भी न जाने किस धुन में
मैं और मेरे जैसे कई जिद्दी
कविताओं के बीज बो रहे हैं
वाह...देखन को छोटन लगें.....बधाई!.
ReplyDelete