Search This Blog

01 November, 2010

ज़िंदगी के एलबम में

ज़िंदगी के एलबम में
कुछ तस्वीरें
होती हैं कितनी सुंदर
जब तब
आ ही खडी होती है सामने
साल, महिने
समय का हर बंध लांघकर
हम
जीने लगते हैं पुन:वे पल
अपनी स्मृतियों के आंगन
उन तस्वीरों के साथ
अपने ही भीतर
कितने प्यारे,
जरुरी है ये एलबम
ज़िंदगी में
ज़िंदगी के लिए
कितना तडफ़डाती है ज़िंदगी
ऎसे एलबमों के लिए
तस्वीरों में कैद पलों के साथ
फ़िर जीने के लिए

1 comment:

  1. हम जीने लगते हैं
    पुन:वे पल अपनी स्मृतियों के आंगन
    उन तस्वीरों के साथ..................
    bahut khoob

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...