कभी सोचते थे
घर बैठे बैठे
चलो बाज़ार हो आएं
थोडा घूम आएं
कैसे बदल गया अचानक
जीवन का मिज़ाज
घर ही में आ घुसा है
शहर, देश ही नहीं,
पूरे विश्व का बाज़ार आज
खो गई है भीड में
सारी निजता
घर घर में घर कर रही है
मानसिक वैचारिक दरिद्रता
मरने, झरने लगी है
मनुता, अस्मिता
उफ़! यह रिक्तता
कैसी विवशता
हर घर बाज़ार
हर शख्स औज़ार
बचपन से पचपन
सब अभिनेता
क्रेता विक्रेता
इश्तिहार
जीत हार
इतने अनार
सब बीमार
सब कुछ स्वीकार
कहां है प्रतिकार
हमारे हाथ, साथ
सिर्फ़
प्राणहीन नारे हैं
हम
कितने बेचारे, बेसहारे हैं
No comments:
Post a Comment